कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया
आकर्ष ने कभी "हम दोनों" चलिचत्र का िज़क्र िकया था...और मुझे याद आया...
कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया --x2
बात िनकली तो हरेक बात पे रोना आया
कभी खुद पे...
हम तो समझे थे के हम भूल गये हैं उनको --x2
क्या हुआ आज ये िकस बात पे रोना आया
कभी खुद पे...
िकसिलए जीते हैं हम, िकस के िलए जीते हैं --x2
बारहा ऐसे सवालात पे रोना आया
कभी खुद पे...
कौन रोता है िकसी और की खाितर ऐ दोस्त --x2
सबको अपनी ही िकसी बात पे रोना आया
कभी खुद पे...