Friday, March 31, 2006

एम. एस. जोशीजी का निधन


हिंदी के सुप्रसिद्ध लेखक और पत्रकार मनोहर श्याम जोशी का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया.
आगे पढिए

उनके साहित्य में योगदान

  • कसप
  • नेताजी कहिन
  • कुरु कुरु स्वाहा
  • हरिया हरकुलेस कि हैरानी
  • बातों-बातों में
  • मंदिर घाट की पौढियाँ
  • कैसे किस्सागो
  • एक दुर्लभ व्यक्तित्व
  • टा-टा प्रोफेसर
  • क्याप्

इनके अलावा वे, हम लोग, बुनियाद, काकाजी कही (ऒम पुरी कि वो विशिषठ हसीं कैसे भूलसकते हैं), मुंगेरी लाल के हसीन सपने (हम साब मे इक मुंगेरी लाल छुपा नाहि है?), हमराही, ज़मीन आसमान, गाथा इत्यादि अनोखी धारावाहिक कार्यक्रमों कि रचना की थी।

विकिपीडिया पे जोशिजी के बारे मे पढिए

[]...उनका कहना था कि टीवी तो फ़ैक्टरी हो गया है और लेखक से ऐसे परिवार की कहानी लिखवाई जाती है जिसमें हीरोइन सिंदूर लगाकर पैर भी छू लेती है और फिर स्विम सूट भी पहन लेती है...[]